Header Ads

Breaking News
recent

Digi Dhan vyapari yojana : lucky draw win लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजी धन व्यापार योजना’

देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने डिजिटल पेमेंट पर इनाम देने का ऐलान किया है. सरकार ने ‘लकी ग्राहक योजना’ का ऐलान किया है जिसके तहत लोगों को डिजिटल पेमेंट पर कैश ईनाम दिए जाएंगे.  सरकार की तरफ से बताए गए 4 तरीकों से डिजिटल पेमेंट करनेवालों को बड़ा इनाम मिलेगा. रोजाना 15,000 लोगो को 1000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसके तहत डिजिटल पेमेंट करने वालों में से लकी गाहकों को कैश इनाम मिलेगा. 25 दिसंबर को पहला लकी ड्रा होगा.
इसके अलावा 14 अप्रैल 2017 को 3 मेगा ड्रॉ होंगे जिसमें 3 अलग-अलग विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपये के इनाम मिलेंगे.

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इस योजना का ऐलान करते हुए बताया कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) अगले 100 दिनों तक रोजाना 15,000 ग्राहकों को 1000 रुपये प्रति ग्राहक बतौर इनाम देगा. इसकी शुरुआत क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर से होगी.
सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए लकी ग्राहक योजना और डिजिधन योजना नाम की 2 स्कीमों के तहत ये घोषणाएं की हैं
  • ऑनलाइन पेमेंट करनेवाले 15 हजार विजेताओं को 1-1 हजार रु का इनाम मिलेग
  • अगले 100 दिन तक मिलेगा इनाम, क्रिसमस से शुरुआत होगी
  • व्यापारियों को भी हर हफ्ते 7 हजार इनाम मिलेंगे
  • अधिकतम इनाम 50 हजार रुपये का होगा
  • अगले साल 14 अप्रैल को अंबेडकर जंयती के दिन मेगा अवॉर्ड का ऐलान होगा.
  • मेगा अवॉर्ड में पहला इनाम 1 करोड़, दूसरा इनाम 50 लाख रु और तीसरा इनाम 25 लाख रु. होगा
  • ये इनाम केवल 4 माध्यमों से डिजिटल पेमेंट करनेवालों को दिया जाएगा
  • ये 4 माध्यम हैं रुपे कार्ड, UPI, USSD और आधार कार्ड
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ये पुरस्कार उपभोक्ताओं के साथ साथ दुकानदारों को भी देगी. पुरस्कार दैनिक, सप्ताहिक आधार पर दिये जायेंगे साथ ही बड़ा कैश पुरस्कार भी दिया जायेगा. कुल 340 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे.
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजी धन व्यापार योजना’ की घोषणा करते हुए कहा कि इनके दायरे में 50 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक के छोटे लेनदेन आएंगे. इसका मकसद समाज के प्रत्येक वर्ग को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करना है. कान्त ने इसे देशवासियों के लिए क्रिसमस का तोहफा करार दिया. उन्होंने कहा कि इसका पहला ड्रॉ 25 दिसंबर को होगा और ‘मेगा ड्रॉ’ 14 अप्रैल को बी आर अम्बेडकर की जयंती पर होगा.
नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि इन योजनाओं के जरिये हमारा लक्ष्य गरीब, मध्यम वर्ग और छोटे कारोबारी हैं. हम उन्हें डिजिटल भुगतान क्रान्ति में लाना चाहते हैं. उपभोक्ताओं के लिए मेगा पुरस्कार एक करोड़ रुपये, 50 लाख और 25 लाख रुपये का होगा. मर्चेंट या दुकानदारों के लिए यह 50 लाख, 25 लाख और 5 लाख रुपये होगा. डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने की इस योजना पर अनुमानित खर्च 340 करोड़ रुपये आएगा.
उन्होंने कहा कि 500, 1,000 रुपये के नोट बंद होने के बाद पीओएस लेनदेन में 8 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच 95 फीसदी का उछाल आया है. रुपे कार्ड से लेनदेन 316 फीसदी और ई-वॉलेट से 271 फीसदी बढ़ा है. दूसरी तरफ यूपीआई और यूएसएसडी के जरिये लेनदेन 1200 फीसदी बढ़ा है. कान्त ने कहा कि यूपीआई, यूएसएसडी, आधार के जरिये भुगतान प्रणाली और रपे कार्ड से किया गया सभी तरह का भुगतान लकी ड्रा में शामिल किये जायेंगे. नीति आयोग ने स्पष्ट किया है कि निजी क्रेडिट कार्ड और निजी कंपनियों के ई-वॉलेट के जरिये किये गये लेनदेन पर यह योजना लागू नहीं होगी.\

In english :
Promoting cashless economy in the country, the government has announced a reward of digital payments. Government customers plan Lucky "has announced a cash reward under which payments will be digital ones. 4 ways prescribed by the government will reward those who are digital payment. 15,000 people a day will be given a reward of Rs 1,000. Lucky customers to digital payments under a cash reward of those. December 25 will be the first lucky draw.

Also on April 14, 2017 3 of 3 different winners Mega will draw 1 million, 50 million and will receive a reward of Rs 25 lakh.

Policy Commission plans to announce the CEO Amitabh Kant told the National Payments Corporation of India (NPCI) 1,000 15,000 subscribers per day for the next 100 days, as a reward customer. Christmas Day, December 25 will be the beginning.

Lucky for the government to promote digital payment plans and customer Dijidn plan, have announced the name of the 2 schemes under

Online payment by 15 thousand to 100 days Milegagle prize winners will receive a reward of Rs 1-1 thousand, 7 thousand prize each week to Christmas, beginning Hogiwyaparion Milengeadiktm Hogaagle reward of Rs 50 to April 14 of Ambedkar Jayanti day mega Award in announcing the award, the first prize Hogakmega 1 million, second prize and third prize of Rs 50 lakh to Rs 25 lakh. Hogaye reward given to those who pay only 4 through digital medium Jaagaye 4 RuPay card, UPI, USSD and base card
Government to promote digital payment awards will provide consumers with shoppers. Awards Daily, will be given on a weekly basis, as well as huge cash prizes will be given. Will award a total of Rs 340 crore.

Policy Commission Amitabh Kant, CEO of Lucky Customer Plan "and" Dizzy Money business plan "announced, covering the range from Rs 50 to Rs 3,000 will be smaller transactions. The aim of the society is to encourage each class of digital payment. Kant called this country's gift for Christmas. The first draw will be on December 25 and he said it was "mega draw" will be on April 14, the birth anniversary of BR Ambedkar.

Policy Commission, said CEO Our goal through these schemes, poor, middle class and small businessman. We want to bring them into the digital payment revolution. Consumers mega prize of Rs one crore, 50 lakh and Rs 25 lakh will. Merchants or shoppers to 50 million, 25 million and 5 million will be Rs. The plan to promote digital payment estimated at Rs 340 crore will be spent.

He said the 500, 1,000-rupee notes after the close on November 8 in POS transactions have surged 95 per cent between December 7. RuPay card transactions from 316 per cent and 271 per cent e-wallet. On the other hand USSD transactions Upiai and 1200 per cent. Kant said Upiai, USSD, and Rpe card payment system through the base pay of the lucky draw will be involved in all the way. Policy Commission has made it clear that the personal credit card and e-wallet through private companies, the scheme will not apply to transactions made.

No comments:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.